दमदार एक्शन, रोमांचक ट्विस्ट से भरपूर Bard of Blood वेब सीरीज रिलीज़
इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' रिलीज़
शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी है 'Bard of Blood' वेब सीरीज
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है | इसका फैंस को लम्बे समय से इंतजार था | बता दें कि यह वेब सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित है | इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में इमरान हाशमी हैं | इमरान के अलावा सीरीज में सोभिता धूलिपाला, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत. कीर्ति कुल्हारी, रजित कपूर, शिशिर शर्मा, अमित बिमरोट, दानिश हुसैन संग कई कलाकार सपोर्टिंग कास्ट में शामिल हैं |
इस वेब सीरीज की कहानी में बताया गया है कि भारत के कुछ सीक्रेट एजेंट्स को बलूचिस्तान में तालिबानियों द्वारा पकड़ लिया जाता है | ऐसे में IIW (Indian Intelligence Wing) इंडिया के चीफ (रजित कपूर) अपने पुराने और बेस्ट एजेंट को बलूचिस्तान भेजकर बाकी एजेंट्स की जान बचाना चाहते हैं | लेकिन, एजेंट कबीर आनंद (इमरान हाशमी) का अतीत इस मिशन के सामने आ रहा है | अब क्या कबीर मिशन पर जाएगा और अपने मकसद में कामयाब हो पाएगा?
इसी के साथ कबीर के रास्ते में क्या-क्या मुश्किलों के पहाड़ आते हैं, उन्हें दर्शाया गया है | सीरीज की बात करें तो इस वेब सीरीज की सबसे बड़ी ताकत एक्टर्स की परफॉरमेंस है और सीरीज की सिनेमेटोग्राफी भी शानदार है | इस वेब सीरीज में कम डायलॉगबाजी के साथ भरपूर एक्शन दिखाया गया है |