बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का धमाल, बने ऐसे पहले एक्टर किया एक साल में 700 करोड़ का आंकड़ा पार
नई दिल्ली : आयुषी जैन : कॉमेडी किंग अक्षय कुमार 1 साल में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की कमाई करने वाले पहले एक्टर बन गए हैं। अक्षय के फैंस को जानकर ख़ुशी होगी कि 2019 में उनकी 4 फिल्में
केसरी,
मिशन मंगल,
हाउसफुल 4,
गुड न्यूज रिलीज हुईं और चारों मूवीज ने साझा रूप से 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. तो हम कह सकते है 2019 अक्षय कुमार के लिए काफी लकी साबित हुआ है.
आइये अब इन फिल्मों की कमाई पर नज़र डालते हैं
केसरी 154.41 करोड़ रुपए
मिशन मंगल 202.98 करोड़ रुपए
हाउसफुल 4 194.60 करोड़ रुपए
गुड न्यूज 167.50 करोड़ रुपए (कमाई जारी है)
अब बात करते हैं एक साल में सबसे ज्यादा कलेक्शन वाले 5 स्टार्स की
अक्षय कुमार 2019 – 4 फिल्में – 719.49 करोड़ रुपए
रणवीर सिंह 2018 – 2 फिल्में – 542.46 करोड़ रुपए
सलमान खान 2015 – 2 फिल्में – 530.50 करोड़ रुपए
प्रभास 2017 – 1 फिल्म – 510.99 करोड़ रुपए
ऋतिक रोशन 2019 – 2 फिल्में – 464.85 करोड़ रुपए
इन आंकड़ों के आधार पर कुल कलेक्शन 719.49 करोड़ रुपए है.
साथ ही हम अक्षय की हाल ही में आयी मूवी गुड़ न्यूज़ की बात करे, तो 2019 में अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज है, जिसकी जबर्दस्त कमाई जारी है। राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 17.56 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। दूसरे सोमवार तक फिल्म 167.50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में अक्षय के अलावा करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे धमाकेदार एक्टर्स हैं।