नाथूराम गोडसे की मनाई गई 111वीं जयंती, कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, पूछा ये सवाल

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश में एम बार फिर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Gosde) को लेकर बवाल मच गया हैं। मंगलवार को शहर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई गई। जिसके बाद प्रदेश की सियासत बुरी तरह से गरमाई हुई हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal nath) ने इसको लेकर शिवराज सरकार (Shivraj Government) का घेराव किया हैं।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैं। शिवराज सरकार स्पष्ट करे कि वो बापू की सोच के साथ है या गोडसे की विचारधारा के साथ?
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस (Congress) इसका हर मंच पर पुरज़ोर विरोध करेगी।हमारी सरकार ने ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की थी। बापू के हत्यारे का महिमामंडन क़तई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। लॉकडाउन (Lockdown) में इस तरह का आयोजन कैसे हुआ, इसकी भी जांच हो।
बताया जा रहा है कि गोडसे की 111वीं जयंती पर हिंदू महासभा के दफ्तर में 111 दीपक जलाए गए। इतना ही नहीं हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्धाज ने दावा किया कि ग्वालियर शहर में हिंदू महासभा के तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने घर घर दीपक जलकर गोडसे को याद किया।