टीवी पर ज़्यादा नहीं आते है "मामा", इसलिए "भाभी" को रहती है शिकायत – जीतू पटवारी
भोपाल – प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी नेता शिवराज सिंह का घेराव किया हैं। उन्होंने शिवराज सिंह पर ज़ोरदार हमला बोला हैं। जीतू पटवारी ने शिवराज पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवराज लोगों को कहते हैं कि बिजली का बिल मत भरो, लेकिन वे खुद अपने विदिशा के मकान का बिल 15 सालों से नहीं भरे। बाद में सवाल उठाए जाने पर उन्होंने बिल जमा करवाए हैं। जीतू पटवारी ने आगे कहा की शिवराज सिंह ने 15 सालों तक प्रदेश में राज किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को बर्बाद किया हैं। अब कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में तेज़ी से विकास का काम किया हैं। कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता के लिए हर काम कर रही हैं। इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने मजाकिया अंदाज में शिवराज पर चुटकी लेते कहा कि शायद शिवराज टीवी पर नहीं दिखते इसलिए भाभी को उनसे शिकायत रहती हैं।