कमलनाथ की क्या चलेंगी क़लम ,मध्यप्रदेश को क्या मिलेंगे नए उद्योग ,मैगनीफिसेंट MP इन्वेस्टर समिट आज
कमलनाथ की क्या चलेंगी क़लम ,मध्यप्रदेश को क्या मिलेंगे नए उद्योग ,मैगनीफिसेंट MP इन्वेस्टर समिट आज
इंदौर :मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश को औद्योगिक निवेश के लिए पूरे देश में एक आदर्श राज्य बनाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी। नाथ गुरुवार को इंदौर में शानदार कन्वेंशन सेंटर में शानदार मध्य प्रदेश की पूर्व संध्या पर उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन बैठक कर रहे थे।
कमलनाथ ने कहा कि पिछले आठ महीनों के दौरान, सरकार ने अपने फैसलों से राज्य में एक औद्योगिक अनुकूल माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा प्रयास होगा कि राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश हो, ताकि हमारे युवाओं को रोजगार मिल सके।
बैठक के दौरान, कमलनाथ ने उद्योग के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से भी अवगत कराया। नाथ ने आईटी और फील्ड में सिम्बायोटिक कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल भवानी के क्षेत्र में काम कर रहे इपेटस टेक्नोलॉजी यूएसए के सीईओ प्रवीण काकरिया से मुलाकात की।