प्राइवेट स्कूलों के जूते पहने बच्चो को टक्कर दे रहे सरकारी स्कूलों के नंगे पैर

पिपरिया नगर पालिका शालेय खेल महाकुंभ शुरू ।
1 हफ्ते में नगर क्षेत्र के 24 स्कूलों के 2700 प्रतिभागी 14 खेल प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा।
प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च कक्षाओ के छात्र छात्राओं के बनाये 3 वर्ग।
पिपरिया। नगर पालिका परिषद पिपरिया द्वारा आयोजित 5वी नगर स्तरीय शालेय क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें नगर के 24 स्कूलों के 2700 छात्र छात्राएं अगले एक हफ्ते 14 खेलों में अपनी प्रतिभा का दम खम दिखाएंगे।
नगर के एक मात्र खेल मैदान शासकीय आर एन ए एक्सीलेंस विद्यालय में आयोजित इस खेलमहाकुंभ की शुरुआत खेल ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान से हुई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नपा अध्यक्ष राजीव जैसवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय समेत पार्षद गण रहे।
महँगे प्राइवेट स्कूलों के जूते पहने बच्चो को टक्कर दे रहे , सरकारी स्कूलों के नंगे पैर..
इस प्रतियोगिता में नगर के 24 स्कूलों में प्राइवेट के साथ शासकीय स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे है। महँगे प्राइवेट स्कूलों में सारी सुविधा और प्रशिक्षण प्राप्त बच्चो को शासकीय स्कूलों के गैर सुविध एवं अप्रशिक्षित बच्चे के बीच प्रतियोगिता में टक्कर भी दर्शकों को देेखने मिली।।
7 दिन चलने वाली प्रतियोगिता 3 वर्ग प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च वर्ग बनाये गए है।
पहले दिन आयोजित प्रतियोगिता में यह रहे विजेता।
*चम्मच दौड़ कक्षा 1-3*
बालक वर्ग में
प्रथम भागीरथ अहिरवार,
द्वितीय तरुण कहार,
तृतीय साहिल खान रहे।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में
रागनी आम्रवंशी प्रथम,
साधना कहार द्वितीय,
वीणा ठाकुर तृतीय,
*बालक वर्ग में कक्षा 4-5*
प्रथम मोहित कीर,
द्वितीय सूरज केवट,
तृतीय ध्रुव रघुवंशी,
बालिका वर्ग में
कौशर खान प्रथम,
मानसी लोधी द्वितीय,
संजना अहिरवार तृतीय,
*कुर्सी दौड़ के बालक वर्ग में*
प्रथम साहिब,
द्वितीय अमन राय,
बालिका वर्ग में
प्रथम कशिश सौदे,
द्वितीय खुशबू बेलवंशी,
*बोरा दौड़ बालक वर्ग में*
प्रथम सुमित मालवीय,
द्वितीय लवी ठाकुर,
तृतीय अनुराग पटेल,
बालिका वर्ग में
प्रथम निशा रघुवंशी,
द्वितीय कौशर खान,
तृतीय सानिया खान,
*रिंग फेंक बालक वर्ग में*
प्रथम हेमराज वर्मा,
द्वितीय प्रदीप वर्मा,
तृतीय अमन,
बालिका वर्ग में
प्रथम स्वाति ठाकुर,
द्वितीय अनन्या अग्रवाल,
तृतीय मान्या तिवारी,
*कलर पहचान बालक वर्ग में*
प्रथम भुवन अग्रवाल,
द्वितीय भूपेंद्र कहार,
तृतीय हसन अली,
बालिका वर्ग में
प्रथम आलिया खान,
द्वितीय जयवर्धनी,
तृतीय अनुस्या समैया रहे।
*कक्षा एक से तीसरी तक जलेबी दौड़ बालक वर्ग में*
प्रथम राज कुमार,
द्वितीय जय नारायण,
तृतीय अमित मेहरा,
बालिका वर्ग में
प्रथम ऋषिका,
द्वितीय आशु पटेल,
तृतीय शिरीन खान रहे।
*कक्षा चौथी से पांचवी बालक वर्ग जलेबी दौड़ में*
प्रथम अभिषेक कीर,
द्वितीय अमन कहार,
तृतीय मुस्तकीम खान,
बालिका वर्ग में
प्रथम राधिका साहू,
द्वितीय उर्वशी शर्मा,
तृतीय अरहमा बारसी रहे।