सभी खबरें

कपास व्यापारीयों की 18 अक्टुबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल फिलहाल स्थगित,व्यापारीयों से कृषि मंत्री ने कुछ समय मांगा

कपास व्यापारीयों की 18 अक्टुबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल फिलहाल स्थगित,व्यापारीयों से कृषि मंत्री ने कुछ समय मांगा
अंजड– मध्यांचल कॉटन एंड जिनर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन संपूर्ण मध्यप्रदेश में कॉटन उद्योग की एसोसिएशन इसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में कपास पर टैक्स कम करने का मध्यप्रदेश शासन एवं कृषि मंत्री से आग्रह किया गया था सरकार द्वारा टेक्स कम नहीं करने पर आहत कपास जिनींग व्यापारियों द्वारा 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर नीलामी कार्य में भाग नहीं लेकर खरीदी बंद रखेंने संबंधित मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम ऐक ग्यापन 11/10/19 को कृषि उपज मंडी में अनुविभागीय अधिकारी विरसिंग चौहान को देकर कि थी।

  • ज्ञापन देते समय काँटन ऐसोशिएशन के अध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी द्वारा बताया गया था कि 17 अगस्त तक मंडी टेक्स को कम नहीं किया गया तो 18 अगस्त से अनिश्चित काल के लिए खरिदी बंद कर दि जायेगी जबतक कि मंडी टेक्स कम नहीं कर निराकरण नहीं कर दिया जाता है। व्यापारियों द्वारा मंडी से खरिदी बंद कि जायेगी। बडे हुऐ मंडी टेक्स के कारण हमको नुकसान जा रहा है वहीं आस पास के राज्य के व्यापारीयों के द्वारा यहां आकर उंचे दाम में खरिदी कि जा रही है यहां के जिनिंग प्रेसिंग और कारखाने बंद होनै कि कगार पर है। व्यापारीयों को लगने वाला मंडी टेक्स कम होना चाहिए। 
  • कैबिनेट एवं कृषि मंत्री सचिन यादव से मध्यांचल कार्टन जीनस  एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन का ऐक प्रतिनिधिमंडल मिला एवं अन्य समीपवर्ती राज्यों की तुलना में मंडी टैक्स अधिक होने कारण 18 अक्टूबर से होने वाली हड़ताल के संबंध में उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की उस दौरान उनके द्वारा यह कहा गया कि मंडी टैक्स जो 1.5% है उसे निश्चित रूप से कम किया जाएगा और उनके द्वारा 10-12 दिन का समय माँगा गया है। एवं इस समयावधि में मंडी टैक्स हम कम कर देंगे ऐसा आश्वासन कपास व्यापारीयों को दिया गया
  • इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी टेलीफोन पर चर्चा की एवं प्रतिनिधिमंडल को 22 तारीख के बाद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भोपाल बुलाया गया है। इस पर मध्यांचल कॉटन जीनस एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के  सभी सदस्यों ने आपस में चर्चा करने के बाद निर्णय लिया कि कृषि मंत्री ने जो आश्वासन दिया है उसको देखते हुऐ 18 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल फिलहाल स्थगित कर हड़ताल की तारीख को आगामी निर्णय तक बढ़ाया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button