सभी खबरें

Kolkata: हज़ारों लोगों ने बना डाली इतनी लंबी Human Chain

कोलकाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों से लेकर बूढों तक ने एक मानव शृंखला बनाकर CAA, NRC और NPR का विरोध किया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता शहर में बच्चों से लेकर बूढो तक अलग-अलग समुदाय के लोगों ने मिलकर 11 किमी लंबी मानव शृंखला बनाई. और CAA, NRC और NPR का विरोध किया.

लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी. साथ ही संविधान को बचाने की प्रतिज्ञा भी ली.

यह मानव शृंखला श्याम बाजार से शुरू होकर गोलपार्क तक बनाई गई. इसमें शामिल लोग हाथों में 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' और 'वंदे मातरम' के स्लोगन लिए हुए नज़र आये.

गौरतलब है कि इस मानव शृंखला का आयोजन United Interfaith Foundation India (UIFI) द्वारा किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button