सभी खबरें

Tik-Tok Star : वायरल ज़ोमैटो बॉय को लेज ने दिया बड़ा तोहफा

Bhopal Desk, Gautam : सोशल मीडिया के समय में कोई भी इंसान वायरल हो सकता है जिसका ताजा उदाहरण है जोमैटो (Zomato) का डिलीवरी ब्वॉय सोनू। टिक टॉक पर सोनू का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां उसकी हंसी को लेकर लोग कई तरह कि बातें कह रहे थे। 

 

टिक टॉक में वायरल हुए वीडियो में सोनू की मुस्कान लोगों को काफी भा गई। जिसे लेकर सोनू रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया यहां तक कि जोमेटो ने अपने डिस्प्ले पिक्चर को बदलकर सोनू के फोटो को वहाँ लगा दिया। 

 

लेज़ ने दिया तोहफा 
 यह सिलसिला यहीं नहीं थमा है क्योंकि अभी लेज़ (Lays) जो की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली चिप्स ब्रांड है। उसने भी अपने डिस्प्ले पिक्चर को बदलकर सोनू के फोटो को लगा दिया और अपने कैप्शन में लिखा है “Sonu Smiled We Smiled Back”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button