IND vs NZ : एक बार फिर जडेजा ने दिखाया अपना कमाल, सभी कर रहे तारीफ

Bhopal Desk Gautam
विश्व में अगर सबसे सफलतम फिल्डर हो कि अगर बात होगी तो उसमें रविंद्र जडेजा का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जडेजा ना कि एक अच्छे फील्डर है बल्कि एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं।
एक ही हाथ से लपका कैच
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने एक कमाल का कैच पकड़ा है। दरअसल मोहम्मद शमी की गेंद को नील वैगनर ने हवा में खेला जिसे रविंद्र जडेजा ने बाउंड्री लाइन पर गजब की कलाबाजी करते हुए हवा में लपक लिया। उन्होंने इस कैच को एक ही हाथ से लपक लिया।
अगर पूरे मैच के की बात कि जाए तो भारत ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट गंवाकर 242 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई और भारत को 7 रनों की लीड भी मिल गई थी। लेकिन एक बार फिर स्विंग और उछाल लेती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गए। समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 90 रन बना लिए हैं।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 जसप्रीत बुमराह नितिन और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके।
यहाँ देखें विडियो : https://www.hotstar.com/in/sports/cricket/icc-world-test-championship/new-zealand-vs-india-m600815/match-clips/jaddu-pulls-off-onehanded-stunner/1260022425