सभी खबरें

Rajasthan Politics :- कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं, बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं:- वसुंधरा राजे

कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं:- वसुंधरा राजे

 आज भाजपा के विधायक दल की बैठक संपन्न हुई जिसमें वसुंधरा राजे भी उपस्थित थे इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा में फूट नहीं है. कुछ लोग भाजपा में फूट होने की खबर फैला रहे हैं.

 बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही जब सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी नहीं हुई थी तो अशोक गहलोत ने कहा था कि भाजपा में फूट पड़ चुकी है. हम 14 अगस्त को अपना बहुमत साबित करेंगे पर फिर सचिन पायलट और बागी विधायकों की घर वापसी हो गई.

 

 वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने पूर्ण एकजुटता के साथ 10 वर्षों तक राजस्थान की सेवा की तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 

लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, जिसके चलते राज्य में अधिकतर विकास कार्य लंबित पड़े हैं।

कुछ लोग भाजपा में फूट की खबरें फैला रहे हैं। उन्हें बता दूं कि भाजपा एक परिवार है, जिसको आगे बढ़ाने के लिए हम सभी एकजुट हैं, संकल्पित हैं।

राजमाता जी ने मुझे सिखाया था कि जिस पार्टी की मैं कार्यकर्ता हूं उसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और मैं उन्हीं के कदमों पर आगे बढ़ रही हूं। 

 वहीं  बता दें कि विधानसभा सत्र कल से शुरू होने वाला है जिसमें भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. 

 वही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पार्टी ने पूरी तरह से तैयारियां बना ली ह कांग्रेस सरकार करीब 1 महीनों से बड़े बंदी में है व केंद्र के सभी फैसलों को अनदेखा कर रही है. 

 वसुंधरा राजे ने बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस जनता का नहीं खुद का ध्यान रख रही है. 

 हालांकि अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में क्या कल से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच क्या-क्या सियासत होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button