सभी खबरें
शिव-राज" के राज में बांटे जा रहे आटे के पैकेट्स से किया जा रहा है बड़ा घोटाला,जानिए कैसे
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में इन दिनों गरीबों को राशन बाटा जा रहा है. बड़ी खबर यह है कि शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के लोगों को जो आटे के पैकेट्स बांटे जा रहे हैं उन पैकेट में डेढ़ से 2 किलो कम आटा आ रहा है.
यह बड़ा घोटाला किसके द्वारा किया जा रहा है इसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. एक तरफ जहां गरीब दाने-दाने को मोहताज है तो वहीं कुछ लोग उनके पेट पर लात मार कर अपना घर भरने में जुटे हुए हैं. इस महामारी के दौर में गरीबों के लिए जीवन यापन करना और भी मुश्किल हुए जा रहा है.
अब तक मध्य प्रदेश में यह लाखों आटा पैकेट्स बांटे जा रहे हैं. पर इस बड़े घोटाले का खुलासा अभी तक सामने नहीं आ पाया है.
इन आटा के पैकेट पर 10 Kg लिखा हुआ है पर जब इसका वजन किया गया तो इनमें सवा 8 किलोग्राम, किसी में 8:30 किलोग्राम आटा मिला है.