सभी खबरें

भोपाल:- "शिव राज" में झुग्गी में रहने वाली इस अकेली महिला के बिजली का बिल आया 30 हज़ार रूपए

भोपाल:- झुग्गी में रहने वाली इस महिला के बिजली का बिल आया 30 हज़ार रूपए 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-  मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से लोगो के घरों के बिजली के बिल सब को करंट लगा रहे हैं. भोपाल की रहने वाली सुमित्रा देवी झुग्गी में अकेली रहती है पर उनका बिजली का बिल कोई भी सुनेगा तो उसको झटका जरूर लगेगा. 

 जी हां सुमित्रा देवी के अकेले का बिजली का बिल ₹30000 आया है, भोपाल के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बंगले पर कई महिलाएं आए और इन सभी का यही दर्द है कि जबसे शिवराज सरकार आई है तब से बिजली का बिल आसमान छू रहा है. यह सभी लोग पास के भीम नगर के झुग्गी बस्ती में रहते हैं. और हजारों के बिजली के बिल आने से परेशान है जिसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर भाजपा सरकार को घेरा है. 

 ट्वीट में पीसी शर्मा ने कहा कि एक बुजुर्ग महिला जो कि झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रही है। उनका बिजली का बिल 30 हजार रुपए आया है। Shivraj Singh Chauhan ने इस आपदा को अवसर में बदलकर गरीबों का शोषण करने की नयी योजना बनाई है।

https://twitter.com/pcsharmainc/status/1293843767124881408?s=19

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button