सीएम केजरीवाल का आदेश- निजामुद्दीन पश्चिम में तब्लीगी जमात का नेतृत्व करने वाले एक मौलाना पर FIR दर्ज
सीएम केजरीवाल का आदेश- निजामुद्दीन पश्चिम में तब्लीगी जमात का नेतृत्व करने वाले एक मौलाना पर FIR दर्ज
राजधानी दिल्ली के निज़ामुद्दीन पश्चिम के मरकज़ में 2000 लोगों में से 860 को कोरोना के लक्षण पाए जाने की वजह से अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम में तब्लीगी जमात का नेतृत्व करने वाले एक मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का सोमवार को आदेश दिया.सूत्रों के मुताबिक इसमें शामिल हुए कई लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आये हैं. बता दें कि इस महीने के शुरुआत में ही दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर 31 मार्च तक के लिए पाबंदी लगा दी थी. इसके अलावा विरोध-प्रदर्शनों में 50 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगा दी थी.