उन्नाव केस- गवर्नर यदि महिला है तो,महिला होने के नाते वह इस मामले को गंभीरता से लेंगी:- मायावती
- क्यों मायावती ने की राजयपाल से मुलाकात।
- मायावती ने आनंदीबेन से किस बात पर चर्चा की जानिए हमारी इस रिपोर्ट में।
उत्तर प्रदेश/लखनऊ :- मायावती ने हाल ही में राज्यपाल से मुलाकात की है।उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के धरना प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो, मायावती राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंची। वहां उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने की अपील की है। मायावती ने कहा है कि उन्नाव की घटना से बहुजन समाज पार्टी काफी दुखी है और एक महिला होने के नाते मैंने उस घटना को गंभीरता से लिया है। पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। यूपी में तो अति ही हो गई है ,और उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ रहा है। इसी को गंभीरता से लेते हुए मैंने यह महसूस किया कि प्रदेश की गवर्नर यदि महिला है तो,महिला होने के नाते वह इस मामले को गंभीरता से लेंगी, और उन्होंने राज्यपाल से अपने संवैधानिक पद का भी इस्तेमाल करने को कहा।
मायावती ने राज्यपाल से कहा कि आप संवैधानिक पद पर है:-
जब प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है और जंगल राज चल रहा है। वहीं महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि, संवैधानिक पद पर आसीन होने के नाते अपना कर्तव्य ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएं। उन्होंने सलाह दी कि मुख्यमंत्री को बुलाकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत करें लॉ एंड ऑर्डर सही होना चाहिए। महिलाएं सुरक्षित होनी चाहिए, मायावती ने बताया कि उसके लिए हमने लिखित में एक चिट्ठी भी दी है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए गवर्नर को जरूर कदम उठाना चाहिए गवर्नर यहां की सरकार को सख्ती से लें क्यूंकि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रही है।