सभी खबरें

सिंधिया की तानाशाही के कारण नहीं मिल पाते थे हमारे मित्र, अब उनका आतंक ख़त्म, कांग्रेस में लौटा भाईचारा – गोविंद सिंह

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – कांग्रेस पर्टी से बगावत कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) इस समय कांग्रेस (Congress) के निशाने पर हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सिंधिया और उनके समर्थकों को घेरी हुई हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के दिग्गज मंत्री, नेता व विधायक भी सिंधिया पर निशाना साधने का कोई भी मौका हाथों से नहीं जाने दे रहे हैं। 

हालही में एक बार फिर वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ा जुबानी हमला किया हैं। ग्वालियर पर अपने आवास पर चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने ज्योतिरदित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर ज़ोरदार निशाना साधा।  

गोविंद सिंह ने कहा कि हमारे विधायकों ने माँ समान पार्टी का अपमान किया, धोखा दिया, घर परिवार को मुसीबत में डाल कर चले गए जनता में उनके प्रति आक्रोश है और यही आक्रोश उप चुनाव में भाजपा का धराशायी करेगा और प्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ (Kamal nath) के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

जबकि, सिंधिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सिंधिया की तानाशाही के कारण कांग्रेस के हमारे मित्र सीधे हमसे मिल नहीं पाते थे। अब सिंधिया और उनके परिवार का आतंक (Terror) खत्म हो गया है और कांग्रेस के लोग आपस में भाई चारे (Brotherhood) के साथ बिना किसी डर के आपस में मिल रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button