उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिली प्रियंका गांधी कहा- कांग्रेस उनकी लड़ाई लड़ेगी

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उन्नाव की रेप पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सन्नाया है. वहीं पीड़ित परिवार से मुलाकात करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची। पीड़िता के परिवार ने मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी को बताया कि एक साल से उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया गया है.
वहीं परिवार को सांत्वना देते हुए प्रियंका गाँधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी और पीड़िता के परिवार को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा है कि किसी भी प्रकार की परेशानी में वह सीधे संपर्क उनसे करें।
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद प्रियंका गांधी ने बताया है कि पूरी तरह से परिवार को प्रताड़ित किया है, 9 साल की बच्ची को स्कूल जाने से धमकाया गया, उनके परिवार की खेती में आग लगा दी गई प्रियंका गांधी ने कहा है, कि मैंने सुना है प्रधान भाजपा से जुड़े हुए हैं हो सकता है उनकी रक्षा की जा रही है. क्योंकि पहले भी ऐसा होता रहा है.
प्रियंका ने कहा है लेकिन इसको राजनीतिक मामला ना बनाएं तो बेहतर होगा इस तरह की घटनाएं रोज-रोज क्यों हो रही है?? आरोपी पीड़ित परिवार को घर में घुसकर मारते पीटते हैं बच्चों को स्कूल जाने से डराते हैं आखिर ऐसा क्यों??
इससे पहले भी प्रियंका गाधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर ढेरों सवाल उठाए हैं, प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी में रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. सरकार क्या कर रही है??
ट्वीट में यह भी लिखा है कि उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी? अधिकारी ने उसका एफ आई आर दर्ज करने से मना किया उस पर कार्यवाही क्यों नहीं गई है?? प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं आखिर उसे रोकने के लिए सरकार कर क्या रही है??
सरकार महिलाओं के पक्ष में है या अपराधियों के पक्ष में??
उन्नाव में पिछले 11 महीनों में 90 बलात्कार हुए हैं. उन्नाव के मामले ने सरकार ने आरोपी की तब तक सुरक्षा की जब तक उस महिला का परिवार खत्म नहीं हुआ. उन्नाव के बाद संभल, मैनपुरी। और अब फिर उन्नाव में गुरुवार को नया मामला हुआ है. क्या सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं??
सरकार को चाहिए कि वह कानून-व्यवस्था को कायम रखे.