सभी खबरें

कल 1 दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मरीज, जानिए कितना पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 कल 1 दिन में मरीजों का आंकड़ा सबसे तेजी से बढ़ा है….  

 बीते 1 दिन में भारत में 4239 मरीजों के साथ अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 46000 पार कर चुका है. तो वही कल ही 102 मौतें हुई हैं. जिसके बाद अब भारत में मौत का आंकड़ा 1500 के पार हो चुका है. लगातार देश में मरीजों की संख्या इजाफे के बीच कल शराब के ठेके भी खोल दिए गए.. जिसके बाद ठेकों पर जमकर भीड़ हुई. पहले दिन ही 5 राज्यों में 554 करोड रुपए की शराब बिकी….

 महाराष्ट्र में रविवार को 12974 मरीज थे जिसके बाद सोमवार को आईसीएमआर के रिपोर्ट के अनुसार 14541 मरीज हो गए हैं. अब तक भारत में यह आंकड़ा 1 दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है….

 एक तरफ महामारी फैली हुई है तो दूसरी तरफ नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं… देश इस भयावह स्थिति में है फिर भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार चालू है….

 इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर देश की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है…

 जानिए ट्वीट में क्या कहा:- 

कोरोना होने लगा विकराल,
—बीजेपी की सत्ताभूख ले डूबी भारत:

कल एक दिन में भारत में 4239 मरीज़ों के साथ संक्रमितों का आँकड़ा 46000 पार एवं एक ही दिन में 102 मौतों के साथ मौतों की संख्या 1500 पार हो गई है।

मप्र में अपनी सरकार बनाने के लिये बीजेपी ने पूरे देश को दांव पर लगा दिया। 

https://twitter.com/INCMP/status/1257475612593119235?s=19

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button