तो इसलिए सिंधिया ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, तोड़ी चुप्पी, कमलनाथ सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली/मध्यप्रदेश/भोपाल – कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते 11 मार्च को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्हें भगवा पटका पहनाया गया था। इस दौरान सिंधिया ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया था। बता दे कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के करीब एक घंटे बाद ही उन्हें पार्टी ने राज्यसभा का टिकट देने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही खबर यह भी है कि सिंधिया को केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट में अहम जगह मिल सकती हैं।
इसी बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ी इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। सिंधिया ने पार्टी छोड़ने की वजह बताई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे उसे एक साल बाद भी पूरा नहीं किया गया। किसानों से किया गया कर्जमाफी का वादा भी पूरा नहीं किया गया। युवाओं की बातें नहीं सुनी जा रही थीं। प्रदेश सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त था। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इन्हीं वजहों के चलते उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
इस से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी हमला बोला था। सिंधिया ने कहा था की राहुल गांधी ने मुझे मिलने का समय नहीं दिया। मैंने कई बार उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन राहुल गांधी ने कभी मुझे नहीं बुलाया। हालांकि राहुल गांधी ने कहा था की सिंधिया ही एक ऐसे थे जो कभी भी मेरे घर आ जा सकते थे।