सभी खबरें

शराब पर कोरोना टैक्‍स लगाने को तैयार प्रदेश सरकार, सीएम शिवराज ने दिए संकेत, जल्द आदेश होगा जारी….!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शराब (Liquor) को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। यहां सरकार और शराब के ठेकेदार आमने सामने हैं। दरअसल, प्रदेश सरकार (MP Government) ने 5 मई से ऑरेंज और ग्रीन जोन (Orange and Green Zone) में शराब की दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन शराब ठेकेदारों से तनातनी के चलते ये दुकानें एक दिन बाद यानी 6 मई को दोपहर 12:00 बजे के बाद खुल सकीं।

शराब ठेकेदारों का कहना है शराब दुकानों को खोलने से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) और तेज़ी से फैलेगा। जबकि शराब ठेकेदार नुकसान के कारण दुकानें नही खोल रहे हैं।

इसी बीच अब खबर सामने आई है कि दिल्‍ली (Delhi) और उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तर्ज पर अब मध्‍य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) भी शराब पर कोरोना टैक्‍स (Corona Tax) लगाने की तैयारी कर रही हैं। जिसके संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने दिए हैं।

बता दे कि यूपी सरकार ने विदेशी शराब पर 180ml तक ₹10 और 500ml तक ₹20 और 500ml से ज्यादा की बोतल पर ₹30 की बढ़ोतरी की हैं।

माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में शिवराज सरकार आदेश (Order) जारी करेगी। यह टैक्‍स विदेशी और देसी शराब पर अलग-अलग लगाया जा सकता हैं। इससे शराब के शौकीनों को कुछ ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

गौरतलब है कि मप्र सरकार को लॉक डाउन (Lockdown) के चलते दो माह में भीतर ही 1800 करोड़ रुपये के राजस्व (Revenue) का नुकसान उठाना पड़ा हैं। इसी नुकसान को देखते हुए अब सरकार अतिरिक्त कोरोना टैक्स लगाने की तैयारी कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button