वाह भाई, सीएम के कुत्ते की हुई मौत तो, डॉक्टर के खिलाफ दर्ज कराया केस

-
क्या सीएम साहब को सिर्फ अपनी, और अपने कुत्तों की है फ़िक्र ?
-
जब किसी आम आदमी की होती है मौत, तो चुप क्यों रहती है सरकार ?
-
क्या सरकार को नहीं है आम आदमी की ज़िंदगी की परवाह ?
-
जानिए हैरान कर देने वाला मामला!
तेलंगाना – तेलंगाना से एक चौका देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहा एक डॉक्टर की लापरवाही बरतने से तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के आधिकारिक आवास प्रगति भवन के एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। जिसके बाद उस डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं।
बताया जा रहा है कि हस्की नामक 11 महीने का कुत्ता कथित तौर पर 11 सितंबर को डॉक्टर द्वारा सूई देने के बाद मर गया। आरोप है कि डॉक्टर और चिकित्सालय के प्रभारी की लापरवाही के चलते कुत्ते की मौत हो गई। जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने एक पशु डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। बता दे कि प्रगति भवन में पालतू कुत्तों की देखभाल करने वाले आसिफ अली खान की शिकायत पर इस मामले को दर्ज किया गया हैं।
शनिवार को बंजारा हिल्स थाने में डॉक्टर रंजीत और एक निजी पशु चिकित्सालय के प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम की धारा 11 (4) के तहत मामला दर्ज किया हैं। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।