फिर बिगड़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार की तबीयत, तीसरी बार अस्पताल में कराया भर्ती
-
तीसरी बार बिगड़ी डीके शिवकुमार की तबीयत
-
कोर्ट ने दिया ईडी को ये आदेश
-
बिना मेडिकल नहीं होगी शिवकुमार से कोई पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किए गए कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ईडी की कस्टडी में हैं। जहा उनकी एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें हाई बीपी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय के जरिए हिरासत में लिए जाने के बाद ये तीसरा मौका है जब उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल लाया गया हैं।
शिवकुमार पिछले 10 दिनों से ईडी की कस्टडी में थे। इसी बीच राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 दिन के लिए और बढ़ा दी हैं। साथ ही कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि पूछताछ से पहले शिवकुमार का मेडिकल कराया जाए। बिना मेडिकल के कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि डीके शिवकुमार ने 200 करोड़ से ज़्यादा पैसे की लॉन्ड्रिंग की हैं। डीके शिवकुमार की बेटी के नाम 108 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं।