सभी खबरें

भारत-अफ्रीका का पहला T 20 आज लेकिन, मंडरा रहा है बारिश का साया 

  • आज से शुरू होगी भारत और अफ्रीका के बीच T 20 सीरीज

  • धर्मशाला में मंडरा रहा है बारिश का साया 

भारत और अफ्रीका के बीच आज से तीन मैचों की T 20 सीरीज शुरू होने जा रही हैं। दोनों टीमें हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।  जहा भारत अपने जीत के दौर को कायम रखना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका भी भारत को हरा कर जीत से शुरुआत करना चाहेंगी। बता दे कि भारत का वेस्ट इंडीज दौरा बेहद शानदार रहा था। भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मात दी थी। ऐसे में वहीं सफर भारत अफ्रीका के सामने भी कायम रखना चाहेगी। 

भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हो चुकी हैं। इसके अलावा एक बार फिर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पर सबकी नज़रे होंगी। वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया हैं। इन तीनों की जगह पर युवा नवदीप सैनी, खलील अहमद और लेग स्पिनर राहुल चहर को टीम में शामिल किया गया हैं। 

उधर, साउथ अफ्रीका की टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जिनमे तेम्बा बावूमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिच नोर्टज को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली हैं। इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ी क्रिस मॉरिस के साथ-साथ एडेन मार्कराम, थेयुनिस डे ब्रूयन और लुंगी नगिदी को टीम में नहीं चुना हैं। हालांकि टीम के पास कैगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जो सबके बराबर हैं। 

भारत और अफ्रीका का ये मैच बारिश की चपेट में आ सकता हैं। दरअसल मौसम विभाग ने बुधवार को ही इस बात की जानकारी दे दी थी अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश हो सकती हैं। बता दे कि धर्मशाला की विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती हैं। अगर बारिश होती है और ज्यादा देर तक कवर्स पिच पर रहते हैं तो तेज गेंदबाज और खतरनाक हो सकते हैं। 

ये हो सकती है आज की टीमें:

भारत: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी। 

दक्षिण अफ्रीका: 

क्विंटन डि कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, तेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, एंदिल फेहुलक्वायो, ड्वेयान प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button