सभी खबरें

एसिड अटैक की घटनाओं पर मुख्यमंत्री सख्त , खुले में बिक्री पर लगेगा प्रतिबन्ध 

Bhopal News :- मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश में महिलाओं की रक्षा के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक ट्वीट करके उन्होंने कहा की एसिड अटैक्स को लेकर लोगों को जागरूक करने की आव्यशकता है। जरूरत है लोगों को जागरूक करने की ताकि इस तरह के हमलो से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सख्त है और एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाने सम्बंधित बात भी उन्होंने कही है। 

क्या कुछ कहा कमलनाथ ने 
उन्होंने कहा कि “सिर्फ़ ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म को टेक्स फ़्री करना ही काफ़ी नहीं , इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाये जाने की आवश्यकता बेहद ज़रूरी , ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले। यह भी हम सुनिश्चित करेंगे।प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओ की रोकथाम के लिये यह क़दम बेहद ज़रूरी,ऐसी घटनाएँ क़तई बर्दाश्त नहीं , ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी। ऐसिड अटैक की घटनाएँ बर्बरता , नृशंसता की परिचायक , इन पर रोक ज़रूरी।प्रदेश में ऐसिड ( तेज़ाब ) की खुले में बिक्री पर  नियंत्रण व अंकुश होना बेहद ज़रूरी,इसके लिये प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश जारी किये गये है।”

सिर्फ़ ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म को टेक्स फ़्री करना ही काफ़ी नहीं , इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाये जाने की आवश्यकता बेहद ज़रूरी , ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले।
यह भी हम सुनिश्चित करेंगे।
3/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 16, 2020

“>http://


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button