मध्य प्रदेश का हनीट्रैप केस: आरोपी महिलाओं ने 500 रसूखदारों के नाम उगले, लेन-देन में ये थे शामिल

मध्यप्रदेश (भोपाल): मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आरोपी महिलाओं ने आयकर विभाग की पूछताछ में कई राज उगले हैं। आयकर विभाग ने अपने पहले चरण की पूछताछ पूरी कर ली है। अब आगे जल्द ही दूसरे चरण की पूछताछ शुरू करेगा। अभी तक हुई पूछताछ में आरोपी महिलाओं का लेनदेन करीब 500 लोगों से हुआ था। इसमें एक से बढ़कर एक रसूखदार शामिल हैं। अब आयकर विभाग इन सभी लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी में है, उसके बाद लेन-देन से जुड़ी जानकारी लेकर दूसरे चरण की पूछताछ शुरू होगी।
हनीट्रैप मामले की जांच कर रहे, आयकर विभाग की टीम ने तीन आरोपी महिलाओं से लंबी पूछताछ की है। सूत्रों की मानें तो यह पहले चरण की पूछताछ थी, जिसमें तीनों आरोपी महिलाओं के लेनदेन को लेकर काफी अहम जानकारी जुटाई गई। सूत्रों ने दावा किया है कि आरोपी महिलाओं का करीब 500 लोगों के साथ लेनदेन का कनेक्शन था, इसकी जानकारी आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में आयकर विभाग को दी है, दूसरे चरण की पूछताछ में आयकर विभाग की टीम उन सभी 500 आरोपियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाएगा।