मंत्री विश्वास सारंग के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुंबई

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सोमवार कोशिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं BJP के कद्दावर नेता विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) के पिता कैलाश नारायण सारंग (Kailash Sarang) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें फौरन एयर एंबुलेंस से मुंबई (Mumbai) ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार को लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। बीमारी की वजह से वे पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। लेकिन सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ जानें के बाद उन्हें मुंबई (Mumbai) भेजा गया हैं।
इधर, भाजपा (BJP) के कई नेताओं ने उनके स्वास्थ के हालचाल लिए और जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने लिखा है कि विधायक एवं मंत्री श्री विश्वास सांरग जी के पिताश्री एवं मेरे मार्गदर्शक, मध्यप्रदेश भाजपा के आधार स्तंभ श्री कैलाश सारंग जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला आज उन्हें एयर एंबुलेंस से मुंबई भेजा गया है। बाबा महाकाल से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।