सभी खबरें

MP Byelection LIVE:- मंत्री गोपाल भार्गव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज, यह रही वजह

मंत्री गोपाल भार्गव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, मामला दर्ज, यह रही वजह

 मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है.. इसी बीच आज शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव पर केस दर्ज किया गया है. मंत्री गोपाल भार्गव ने नियमों का उल्लंघन किया है वह रात मतदाताओं के साथ बैठक कर रहे थे. बाजना में उन पर शिकायत दर्ज कराई गई..

 बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भी आज ट्वीट कर ईवीएम हैक होने की संभावना जताई है तो वहीं अनूपपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने भी ईवीएम हैक होने की बात कही है.

 भारतीय जनता पार्टी के नेता इनके इस तरह के बयान पर पलटवार कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस अपनी हार से परेशान होकर अब ऐसी बातें कह रही है.

  11:40बजे तक हुए 26.60%मतदान :-

आगर- 32.85%
 अंबाह- 21.67%
 अनूपपुर – 23.37%
अशोकनगर- 20.50%
 बदनावर – 35.39%
बमोरी – 34.51%
भांडेर – 20.80%
व्यावरा-34.54%
 डबरा -27.02%
दिमनी – 23.79%
गोहद – 24.39%
 ग्वालियर – 19.69%
ग्वालियर पूर्व – 16.36%
हाट पिपलिया – 32.70%
 जौरा – 24.50%
करैरा – 32.76%
मलहरा – 29.64%
 मान्धाता – 18.37%
 मेहगाओ – 26.16%
 मोरेना – 21.00%
मुंगावली – 27.41%
नेपानगर – 29.16%
 पोहरी – 25.04%
साँची – 29.80%
सांवेर – 32.28%
सुमावली – 19.00%
 सुरखी – 29.50%
 सुवासरा – 35.38%

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button