सभी खबरें

540 करोड़ का "टॉयलेट घोटाला", पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विपक्ष के घेरे में

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर विपक्ष के नेताओं ने जमकर निशाना साधा है।बता दें कि जब मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार थी तो 540 करोड़ रूपए का बिल टॉयलेट के लिए पास हुआ था। जिसके बाद विपक्ष का दावा है कि टॉयलेट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा घोटाला किया है।
 4.5 लाख टॉयलेट बनाने का दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री के ये दावे सिर्फ कागज़ों तक सिमट कर रह गए।जिसके बाद विपक्ष के बड़े नेताओं ने उनपर निशाना साधा है साथ ही साथ प्रधानमंत्री को भी घेरे में लिया है।

जयवर्धन सिंह(Jaivardhan Singh) ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि “शिवराज ने जबरजस्त सफ़ाई कराई है।540 करोड़ रुपए की लागत के 4.5 लाख टॉयलेट सिर्फ कागजों पर मिले ज़मीन पर उनका कोई नामों निशाना नही,माननीय प्रधानमंत्री जी! इस जबरजस्त सफ़ाई के लिए आप शिवराज सिंह जी को स्वच्छ्ता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी बना सकते है “.

 

जबरजस्त सफ़ाई!!!

540 करोड़ रुपए की लागत के 4.5 लाख टॉयलेट सिर्फ कागजों पर मिले ज़मीन पर उनका कोई नामों निशाना नही,

माननीय प्रधानमंत्री जी! इस जबरजस्त सफ़ाई के लिए आप शिवराज सिंह जी को स्वच्छ्ता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी बना सकते है…https://t.co/UeNPSOvkQV

— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) February 10, 2020 “>http://

जबरजस्त सफ़ाई!!!

540 करोड़ रुपए की लागत के 4.5 लाख टॉयलेट सिर्फ कागजों पर मिले ज़मीन पर उनका कोई नामों निशाना नही,

माननीय प्रधानमंत्री जी! इस जबरजस्त सफ़ाई के लिए आप शिवराज सिंह जी को स्वच्छ्ता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी बना सकते है…https://t.co/UeNPSOvkQV

— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) February 10, 2020

 

जयवर्धन सिंह के साथ साथ विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने प्रधानमंत्री से जवाब माँगा है।

एक तरफ जहाँ भाजपा सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 540 करोड़ का बड़ा घोटाले का मामला सामने आया है।
अब यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूरी बात किस हद तक सच है।  

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button