सभी खबरें
कोलकाता – CBI में पेश नहीं हुए राजीव कुमार, कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार
कोलकाता – सारदा घोटाले में फसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को शनिवार को CBI में पेश होना था। लेकिन राजीव कुमार CBI में पेश नहीं हुए। जिसकी जानकरी CBI के अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि राजीव कुमार को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए अधिक समय चाहिए, लेकिन जांच एजेंसी ने अभी इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया हैं।
इतना ही नहीं सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक राजीव कुमार को गिरफ्तार भी किया जा सकता है, लेकिन अभी इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं किया गया हैं।