ताज़ा खबरेंमेरा देशराज्यों सेसभी खबरें
MP में नहीं थम रहा Crime: टीकमगढ़ में युवक को राजीनामा के लिए बुलाकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। मध्यप्रदेश में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। एक बार फिर प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से गोलीबारी की घटना सामने आई है। पहली घटना में राजीनामा के बुलाकर युवक को गोली मार दी। दूसरी घटना मुरैना में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर फायरिंग की गई है। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
टीकमगढ़ जिले में राजीनामा के लिए बुलाकर युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक नीरव सोनी के साथ आई महिला ने महेंद्र अहिरवार पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना पलेरा थाना क्षेत्र के संजय नगर गांव की है। मामले की जांच में कनेरा चौकी पुलिस जुटी है। वहीं मुरैना जिले में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह तोमर ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।