सभी खबरें
पैदल पलायन करने वाले मुरैना निवासी की हुई मौत
मुरैना / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी जो दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कर्मचारी था उसकी मौत हो गई. मौत की वजह है दिल्ली से पैदल पलायन करना. व्यक्ति अपने गंतव्य के महज 100 किलोमीटर की दूरी पर था. आखिरकार वह हार गया.
मृतक व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय रणवीर सिंह हुई है. जिसकी मौत दिल्ली – आगरा हाईवे पर हुई.
पुलिस के अनुसार रणवीर सिंह की मौत अचानक उसके सीने में दर्द होने से हुई. उसने अपने साथियों को बताया पर कोई भी कुछ कर पाता इससे पहले कि रणवीर की मौत हो गई.