सभी खबरें

जून-जुलाई में और बढ़ सकते हैं कोरोनावायरस के मामले

Bhopal Desk, Gautam Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से विचार-विमर्श कर रहे थे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले महीनों में यानी कि जून-जुलाई में कोरोना वायरस का असर बना रहेगा। साथ ही उन्होंने फेस मास्क को लेकर कहा कि यह लोगों की जिंदगी का हिस्सा बने रहेंगे।

मुख्यमंत्रियों से बात करते वक्त प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर के भी बात की उन्होंने कहा कि क्रोना के खिलाफ जंग के साथ देश की अर्थव्यवस्था को महत्व देना भी जरूरी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुए हालात और अर्थव्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे जहां अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने लोक डाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया इसी क्रम में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि लॉक डाउन हटाने पर सावधानियां बरतनी होगी लेकिन आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे चालू करनी होगी।

PM says efforts of States should be directed towards converting the red zones into orange and thereafter to green zones

Our aim must be rapid response, need to follow mantra of ‘do gaz doori’: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona

Details: https://t.co/cqHG4SNMs9 pic.twitter.com/dUTssViRvp

— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 27, 2020

“>http://

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button