सभी खबरें
टीम इंडिया ने दी श्रीलंका को मात ,भारत के नए तेज़ गेंदबाज नवदीप सैनी को मिला मैन ऑफ दे मैच
टीम इंडिया ने दी श्रीलंका को मात
टी-20 सीरीज में हासिल की बढ़त
- भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को 7विकेट से मात दी।सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
- इस जीत के साथ ही भारत ने अजय बढ़त भी बना ली है क्योंकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था।
- सीरीज का अगला मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
- श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया|
इंदौर के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका को 7 विकेट से पछाड़ा
- मैन ऑफ दे मैच का पुरुस्कार नवदीप सैनी को दिया गया उसके बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हैं मैं काफी ख़ुश हो के मैंने अच्छी गेंदबाज़ी किया|
- आगे सैनी ने बोला की मेरी अच्छी गेंदबाज़ी का कारण यही था की इतनी टाइम बाद गेंदबाज़ी कर रहा था और मुझे काफी ख़ुशी है के टीम इंडिया के लिए आज मैंने अच्छा प्रदर्शन दिया और आगे भी अपनी टीम के लिए अच्छा खेल दिखता रहूँ|
- मुकाबला जीतने के बाद मुरली कार्तिक से बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली उन्होंने बताया कि हैं मैं काफी ख़ुश हूँ कि मेरी टीम काफी शानदार खेल दिखा रही है| खासकर नवदीप सैनी से अपने गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता है और आगे मुझे उनसे काफी उम्मीदे है|
- आगे उन्होंने बताया की टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है| जाते जाते उन्होंने बताया कि अब टीम में जसप्रीत बुम्रहा के वापसी से टीम के गेंदबाज़ी को काफी सहेता मिला है और हम आगे उम्मीद करते है कि बुम्राह टीम के साथ लंबे समय तक बने रहे|
मैच हारने के बाद मुरली कार्तिक से बात करने आये श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा उन्होंने बताया कि हमने बोल्ड पर स्कोर काम खड़ा किया था| जिसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा| आगे उन्होंने बताया की अगर हम पहले गेंदबाज़ी करते तो हम भी भारत को 160 के करीब रुक देते| लेकिन खैर ऐसा हुआ नही| जाते जाते मलिंगा बोले कि अब मेरा पूरा ध्यान आने वाले तीसरे मुकाबले के ऊपर है|