ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने पर अटकलें तेज़, शिक्षामंत्री ने दिया बड़ा बयान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगातार प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की जा रही हैं। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के कई गुट चल रहे है, जिसके कारण अब तक कांग्रेस को अपना प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिला हैं। सिंधिया समर्थक भी उन्हें पार्टी में बड़ा पद देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच अब राज्यसभा को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं। दरअसल चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश से 9 अप्रैल 2020 को खाली हो रही 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
बता दे कि 9 अप्रैल को कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और भाजपा से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा हैं। वर्तमान में विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार खाली हो रही 3 सीटों में से 2 कांग्रेस और 1 भाजपा के खाते में जाने की उम्मीद हैं।
ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग तुल पकड़ने लगा हैं।
इसी बीच शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी ने सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वरिष्ठ और काबिल नेता हैं। उन्हें राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। सिंधिया को राज्यसभा भेजने से पार्टी को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।