सभी खबरें

JNU में दीपिका की छपाक ,फ़िर क्या ट्वीटर पर छिड़ा #boycottchhapaak औऱ #ISupportDeepika का विवाद

JNU में दीपिका की छपाक ,फ़िर क्या ट्वीटर पर छिड़ा #boycottchhapaak औऱ #ISupportDeepika का विवाद

  • जेएनयू में दीपिका के कदम जहां जेएनयू हिंसा मामले को लेकर आगे बढ़े वही दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक  को लेकर ट्विटर पर अच्छा खासा विवाद छिड़ गया है |
  • दरअसल दीपिका पादुकोण , अनुराग कश्यप ,तापसी पन्नू सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी जेएनयू में हिंसक हमले को लेकर छात्रों से मिलने पहुंचे थे और उनका सपोर्ट करने वहां गए थे |
  •  जो उनके फैंस को नाराज कर गई और ट्विटर पर लगातार ट्वीट की वर्षा हो गई,और हैशटैग विवाद ट्रेंड छिड़ गया है |

जहां एक ओर बाय कोर्ट छपाक(#boycottchhapaak) चल रहा है वहीं दूसरी ओर आई सपोर्ट दीपिका(#ISupportDeepika) भी चल रहा है अब देखना होगा यह ट्विटर और कहां तक जाता है|
क्योंकि जिस देश में आईटी सेल द्वारा ₹3 प्रति ट्वीट की मदद से किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को आतंकवादी या बॉय कोर्ट घोषित कर दिया जाता है उस देश में क्या चंद मिनटों में दीपिका की बॉलीवुड में इतनी शानदार फिल्मों में की गई मेहनत पानी में फेर दी जा रही है |

वैसे दीपिका का कुछ दिन पहले बर्थडे था तब भी उनके फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड चलाया था लेक़िन ऐसा विरोध शायद कभी नहीं देखा गया और इसकी दूसरी तरफ दीपिका को सपोर्ट करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है जहां आई सपोर्ट दीपिका(#ISupportDeepika ) नाम का ट्रेंड (100k)से भी ऊपर चला गया है |

JNU बना बॉलीवुड का अड्डा दीपिका सहित अनुराग कश्यप अनुभव सिन्हा ताप्सी पन्नू हुए छात्रों के साथ शामिल

नई दिल्ली जेएनयू में रविवार को छात्रों पर आत्मघाती हिंसा के खिलाफ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज विरोध में आ चुके हैं सोशल मीडिया के साथ-साथ हुए अपना नजरिया स्पष्ट करते दिखाई दे रहे हैं मुंबई में भी इसको लेकर शांति पूर्वक प्रोटेस्ट किए गए जिसमें बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल रहे कल अनुराग कश्यप दिया मिर्जा ताप्सी पन्नू ने मुंबई में प्रोटेस्ट किया तो वहीं आज दीपिका मंगलवार शाम को जेएनयू पहुंच गई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर शेयर की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button