बॉलीवुड किंग शाहरुख धर्म पर बोले- मैं मुसलमान, पत्नी हिंदू और बच्चे हिंदुस्तान

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने एक बार फिर से धर्म पर खुलकर बातचीत की। इस दफा उन्होंने अपने बच्चों के धर्म को लेकर अपना विचार जाहिर किया। शाहरुख खान ने एक टीवी रियलिटी शो में कहा, “मेरी बीवी हिन्दू हैं, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिन्दुस्तान हैं.” शाहरुख के बयान वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी चर्चा बटोर रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि जब मेरी बेटी स्कूल में फॉर्म भर रही थी तो उसमें एक कॉलम धर्म का था और वो घर आकर पूछती है कि पापा इसमें कौन सा धर्म भरना है, तब मैंने कहा कि हम इंडियन हैं कोई धर्म नहीं है और मेरे हिसाब से कोई धर्म होना भी नहीं चाहिए।
आपको बता दें कि शाहरुख खान कई बार धर्म व देश के हालात से संबंधित बयान आदि को लेकर आलोचना झेल झुके हैं। उन्हें सोशल मीडिया में पहले ही काफी ट्रोल किया जा चुका है। ट्रोलिंग को लेकर शाहरुख अर्से तक यह कहते सुने गए हैं कि वे एक्टर हैं और उनका काम केवल नाचना-गाना है। लेकिन अब उन्होंने नया बयान जारी किया है, जिसकी तारीफ हो रही है।