सभी खबरें
Martin Guptill ने Chahal से हिंदी में ये क्या कह दिया?

ऑकलैंड। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे T20 मैच के बाद कुछ ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
मैच खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भारत के यजुवेंद्र चहल और रोहित शर्मा लाइव बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान चहल माइक लेकर जब गुप्टिल के पास पहुंचे तो उन्होंने हिंदी में चहल से बोल दिया 'क्या बे गां**'
जैसे ही गुप्टिल ने यह वाक्य कहा, चहल ने तुरंत इशारा करते हुए कहा कि माइक चालू था. इसके बाद वे हंसने लगे.
देखिए वीडियो-
Lmao I'm dead 😂😂😂 #INDvsNZ pic.twitter.com/Gsw3fOemWw
— Robert downey senior (@irony_man7) January 26, 2020