सभी खबरें

सिम्स में होंगी एम्स से अच्छी सुविधाएं और इलाज : कमलनाथ

 

सिम्स में होंगी एम्स से अच्छी सुविधाएं और इलाज : कमलनाथ

  • सिम्स को बेहतर बनाने की तैयारी में सरकार
  • सीएम ने सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का भूमिपूजन किया

  • प्रदेश के पहले जेल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखी।

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में सिम्स से संबद्ध 1614 करोड़ की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल और कार्डियक सेंटर का भूमिपूजन किया। और कहा कि वो समय जल्द आने वाला है जब प्रदेश के लोग गंभीर बीमारियों के लिए एम्स ने सिम्स (छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस)  में आना पसंद करेंगे क्योंकि लोगो को एम्स से ज्यादा अच्छी सुविधाएं और इलाज मुहैया कराई जाएगी,साथ ही आधुनिक तकनीक से इलाज किया जाएगा। जिससे जिले और प्रदेश के लोगों को नागपुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे प्रदेशों के लोग भी सिम्स में इलाज करा सकेंगे। सिम्स के तहत कुल 2500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा। साथ ही पहले फेज में 1523 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है।

समारोह में सीएम ने अपने एक सपने के पूरा होने का पूरा क्रेडिट सांसद नकुलनाथ को दिया जी हा सीएम ने कहा कि कई सालो पहले मैंने एक सपना देखा था, जो आज सांसद नकुलनाथ की जिद के कारण कम समय में ही मूर्त रूप लेने जा रहा है। मेरा मानना है कि बेहतर स्वास्थ्य सबका अधिकार है। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, गृह मंत्री बाला बच्चन, पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे और सामाजिक न्याय व नि:शक्त जन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया उपस्थित थे। साथ ही सीएम ने यहां प्रदेश के पहले जेल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखी।  224 करोड़ से 120 एकड़ में बनने वाले जेल कॉम्प्लेक्स के तहत केंद्रीय जेल, जिला जेल और ओपन जेल समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने इंदिरा चौराहे पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button