Breaking News: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को मिली रक्षा मंत्रालय की कमेटी में जगह

नई दिल्ली / खाईद जौहर – हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा एक फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन इस बार चर्चा में बने रहने का कारण कोई विवादित बयान नहीं हैं। बता दे कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की संसदीय समिति के लिए नामित किया गया हैं। इस कमेटी की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कर रहे हैं।
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है, क्योंकि उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी का सदस्य बनाया गया हैं।
बता दे कि डिफेंस मामलों की इस कमेटी में कुल 21 सदस्य हैं, इनमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भी नाम हैं। कमेटी में चेयरमैन राजनाथ सिंह के अलावा फारुक अब्दुल्ला, ए. राजा, सुप्रिया सुले, मीनाक्षी लेखी, राकेश सिंह, शरद पवार, जेपी नड्डा आदि सदस्य शामिल हैं।