छोड़ने के लिए बहुत कुछ है साहब, जैसे "चुनिंदा मीडिया" से करवाना "मनचाहे सवाल" – अखिलेश यादव
नई दिल्ली – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ हैं। दरअसल, सोमवार को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि वो इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा। उनके ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला। साथ ही उनके इस ट्वीट पर राजनीति का दौर भी शुरू हो गया हैं।
देश के कई दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी का घेराव किया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता राहुल गांधी ने तंज कसा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को छोड़िए सोशल मीडिया को नहीं।
जबकि, कांग्रेस प्रवक्ता राणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं जोर देकर यह कहना चाहता हूं कि आप ट्रोल आर्मी को भी यह सलाह देंगे। जो आपके नाम पर गाली देते हैं, जो हर सेकेंड आपके नाम पर धमकी देते हैं। आदर के साथ, एक भारतीय नागरिक।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं हैं। छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब। जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख्याल। मन-मर्जी की बात। चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार। कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार।
हालांकि, पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद लोग ये कयास लगा रहे हैं कि पीएम मोदी रविवार को कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाले रविवार को क्या होने जा रहा हैं।