सभी खबरें
मोदी जी शाह जी जिन्होंने आप पर विश्वास किया उन्हें अभी तक क्या मिला ? केवल विश्वासघात

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को जमकर लताड़ा। दिग्गी राजा ने इस दौरान नाम लिए बिना ही ना केवल गुजरात दंगे का भी जिक्र किया,बल्कि कश्मीर व पूर्वोत्तर का भी जिक्र किया।
बार बार मोदी शाह दोनों कहते हैं “हम पर विश्वास करो” 2002 से आज तक कौन सा आप का काम या क़दम है जिस पर विश्वास करें ? जिन्होंने आप पर विश्वास किया उन्हें अभी तक क्या मिला ? केवल विश्वासघात ! अब सब समझने लगे हैं मोदी शाह जी।
भारत इंटरनेट पर रोक लगाने के मामले में दुनिया में सबसे आगे। चाहे कश्मीर हो चाहे पूर्वोत्तर हो चाहे और भी कोई क्षेत्र हो नेताओं को नज़र बंद, कर्फ़्यू, मीडिया ब्लैकाउट और इंटरनेट बंद करो मोदी शाह की स्ट्रेटजी एक सी ही है।