आज होंगे कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे, पांच साल में 10 लाख को जॉब देने का विजन
आज होंगे कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे, पांच साल में 10 लाख को जॉब देने का विजन
मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार को मंगलवार को एक साल पूरा होने जा रहा है। मिंटो हॉल में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कमलनाथ सरकार का ‘विजन टू डिलेवरी रोड मैप 2020-2025’ प्रस्तुत करेंगे। इसमें अगले पांच साल में 10 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही गई है। 3.50 लाख जॉब मैन्युफैक्चरिंग तो 1.50 लाख सर्विस सेक्टर से रोजगार सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य पांच लाख जॉब पर्यटन क्षेत्र से निकलेंगे। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री खुद इस रोडमैप की सतत मॉनिटरिंग करेंगे।
बेंगलुरू सिलिकॉन सिटी की तर्ज पर प्रदेश में नई सिलिकॉन सिटी। सिंचित क्षेत्र का रकबा 40 से 65 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। राइट टू वाटर’ और ‘राइट टू हेल्थ’ में हर घर में शुद्ध पेयजल देंगे। शेष |प्रदेश के हर गांव में सड़क, बिजली और ब्रॉडबैंड इंटरनेट से युक्त किया जाएगा।