SC :- सबरीमाला मामले में 3 फरवरी को 9 जजों की बेंच करेगी सुनवाई

केरल / गरिमा श्रीवास्तव :- सबरीमाला(Sabrimaala) मामले में अब 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के नौं जजों की बेंच सुनवाई करेगी। वकील केस से जुड़े सारे तथ्य एवं साक्ष्य जजों के सामने रखेंगे।
साथ ही साथ सभी तथ्यों की भली भांति जाँच की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट धार्मिक विश्वास और महिला अधिकारों के मुद्दे पर न्यायिक समीक्षा करेगा। सुप्रीम कोर्ट (SC) धार्मिक भेदभाव मामले की सुनवाई 10 दिन के भीतर करेगा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे(S.A Bobde) की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि वह विशुद्ध रूप से कानूनी पहलू से जुड़े सवालों पर ही विचार करेगी और दस दिन के भीतर सुनवाई पूरी करेगी। अगर कोई और समय मांगता है तो नहीं दिया जाएगा।
साथ ही साथ अन्य धार्मिक मुद्दों पर भी चर्चा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की 9 सदस्यीय पीठ 60 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।
पीठ में चीफ जस्टिस एसए बोबडे,जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एल नागेश्वर राव, जस्टिस एम एम शांतनगौडर, जस्टिस एस ए नजीर, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।