विदिशा में अवैध रेत उत्खनन कर रहा था कांग्रेस नेता का भाई, एसडीएम और तहसीलदार ने जब्त की 4 ट्रैक्टर-ट्राली सहित 1 जेसीबी

विदिशा से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कमलनाथ सरकार इस समय माफियाओं पर लगाम कसने का काम कर रहीं हैं। रेत माफियाओं से लेकर भू माफियाओं तक कमलनाथ सरकार की नज़र हैं। इंदौर के माफ़िया जीतू सोनी के बाद कमलनाथ सरकार ने पुलिस को भी फ्री हैंड दे दिया हैं। जिसके तहत अब इन माफियाओं पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी हैं।
कमलनाथ सरकार ने भले ही प्रदेश से माफियाओं को साफ़ करने का आदेश दे दिया हो, लेकिन उसके नेता और मंत्री इन कामों से पीछे नहीं हट रहे हैं।
हालही में मध्यप्रदेश के विदिशा से एक मामला सामने आया है, जहां खनिज माफिया अवैध उत्खनन कर नदियों को छलनी करने में जुटे हुए हैं। खास बात यह है कि नदी में यह अवैध उत्खनन कांग्रेस नेता धनराज सिंह धाकड़ के छोटे भाई महेश धाकड़ द्वारा किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता धनराज के छोटे भाई महेश ने रेत निकालने के लिए नदी में 8125 वर्ग फीट का गड्ढा किया था
अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल सोनी व तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह भारी पुलिस बल के साथ नानकपुर गांव के पास सगड़ नदी पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा की जेसीसी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य साधनों से रेत उत्खनन कार्य चल रहा हैं। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में जहां रेत जब्त की है, वहीं रेत उत्खनन में लगे 4 ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक जेसीबी और अन्य साधन भी जब्ती में लिए हैं।
तहसीलदार ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक यह कार्रवाई चलाई गई। इस दौरान एसडीएम व तहसीलदार ने सगड़ नदी में हुए अवैध उत्खनन का मूल्यांकन कर पंचनामा बनाया। उन्होंने बताया कि रेत के उत्खनन पर कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेजा जा रहा हैं।
बता दे कि अवैध उत्खननकर्ता महेश धाकड़ व कांग्रेस नेता धनराज सिंह धाकड़ भी मौके पर पहुंच गए।