Barwani : साइकिल के लिए कई महीने से बचा रहे थे पैसे ,कोरोना से लड़ने के लिए दिया दान
Barwani Desk
कोरोना से चल रही जंग में, बच्चें भी अपना सहयोग दे रहे है। बड़वानी नगर के मास्टर गौरीक व्यास ने इस जंग में विजय की कामना के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु अपनी गुल्लक कलेक्टर श्री अमित तोमर को सौपी है। मास्टर गौरीक व्यास की गुल्लक से 4141 रूपये प्राप्त हुये है।
कोरोना जंग में विजय के बाद गौरीक व्यास से हाथ मिलायेंगे कलेक्टर
शनिवार को रूकमणी एकेडमी के यू के जी (UKG) में पढ़ने वाला मास्टर गौरीक व्यास ने अपने पिता श्री पंकज व्यास के साथ आकर कलेक्टर श्री अमित तोमर को अपनी गुल्लक सौंपी और बताया कि वे यह गुल्लक कोरोना जंग के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दे रहे है। इस दौरान उन्होने कलेक्टर को बताया कि विगत 5 माह में उन्हें मम्मी – पापा, दादा – दादी, मामा – नानी से जो भी पैसे मिले है, वह इस गुल्लक में है। वैसे तो वे इस राशि से अपने लिये सायकल लेना चाहते थे ,किन्तु उससे भी आवश्यक है कोरोना से सफलता पूर्वक लड़ाई की । अतः उनकी गुल्लक से राशि निकालकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई जाये।
मास्टर गौरीक के प्रेरणा भरे इस उद्बोधन से अभिभूत कलेक्टर ने उसी समय जिला कोषालय अधिकारी को बुलाकर चाॅबी से खुलने वाली गुल्लक को खुलवाकर सभी के सामने जमा राशि को गिनवाया। जिसमें से नोट एवं सिक्को के रूप में 4141 रूपये प्राप्त हुये ।
मास्टर गौरीक के इस सहयोग से अभिभूत कलेक्टर ने मास्टर गौरीक को विश्वास दिलाया कि उसके सहयोग से हम कोरोना वायरस को हराने में अवश्य सफल होंगे। जिस दिन हम सफल हो जायेंगे उस दिन वे स्वयं उसके ( मास्टर गौरीक ) के घर आकर हाथ मिलायेंगे ।
शाश्वत गुप्ता ने भी दिया दान
केंद्रीय विद्यालय की कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले शाश्वत गुप्ता ने अपनी गुल्लक के दो हजार छः सौ इक्कावन रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराये है। शाश्वत ने यह राशि अपने जन्म दिवस पर सायकल खरीदने के लिए जमा किये थे।
शनिवार को वह अपनी गुल्लक और माँ निशा गुप्ता एवं अपने विद्यालय के प्राचार्य श्री कुन्दन राठौर के साथ एसडीएम कार्यालय और वहां अपनी गुल्मालक सौंपी | शाश्वत ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण जो विपत्ति देश पर आई है उसमें वे भी अपना सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने आये है। इस दौरान उन्होने बड़े फक्र से बताया कि गुल्लक में उन्होने यह राशि सितम्बर माह में पडने वाले अपने जन्म दिवस पर सायकल लेने हेतु जमा किये थे। किन्तु अब वे सायकल अपने अगले जन्म दिवस पर लेंगे, अभी तो कोरोना से युद्ध जरूरी है जिसमें सभी को अपना सहयोग देना चाहिये ।
इस अवसर पर श्रीमती निशा गुप्ता ने भी बड़े फक्र से बताया कि शाश्वत के पिता श्री विशाल गुप्ता ने भी अपना एक दिन वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया है। वही उन्होने भी समाज की तरफ से मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई जाने वाली राशि में 2100 रुपये का अंशदान किया है।
(संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट)