सभी खबरें

सतना : शासन की उच्च प्राथमिकताओं की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें- कमिश्नर

 

”किल कोरोना अभियान“ के लिए दल तत्काल गठित करे

सतना से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – :  रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर राजेश कुमार जैन एक दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को सतना पहुंचे। उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण सं बचाव तथा अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। प्रवासी मजदूरों को रोजगार का अवसर देने के लिए हर पंचायत में कार्य प्रारंभ कराएं। पथ पर विक्रय करने वालों का शत-प्रतिशत पंजीयन करके उन्हें ऋण राशि उपलब्ध कराएं। कमिश्नर जैन ने कहा कि इस वर्ष अच्छी वर्षा हो रही है, भारी वर्षा की स्थिति में बाढ़ की संभावना उत्पन्न हो सकती है। बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में राहत तथा बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध कर लें। सतना शहर में भी नगर निगम सभी नालों की तत्काल सफाई कराकर जल निकासी की उचित व्यवस्था करें।
       कमिश्नर जैन ने कोरोना से बचाव के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना से संक्रमण कम हुआ है, पर अभी इसका खतरा पूरी तरह से टला नही है। कोरोना के संदिग्ध रोगियों के नमूने पर्यांप्त संख्या में लेकर उनकी जांच कराएं। रीवा में 400 सैंपल की प्रतिदिन जांच की सुविधा है। सतना से प्रतिदिन कम से कम 100 सैंपल जांच के लिए भेजें। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना को समूर्त नष्ट करने के लिए एक जुलाई से “किल कोरोना अभियान“ चलाया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या में टीमों का गठन करें। टीम द्वारा हर घर में कोरोना संक्रमण, डेगूं, मलेरिया, हैजा तथा अन्य संचारी के रोगों से पीडि़तों की पहचान की जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का दल इनकी जांच कर उपचार सुविधा उपलब्ध कराएगा। अभियान के दौरान सभी जानकारियों को सार्थक ऐप पर ऑनलाइन दर्ज कराने की व्यवस्था करे।
        बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरण तत्परता से निराकृत करें। डायवर्सन तथा नजूल पट्टों की पुरानी लंबित राशि की वसूली कराएं। सभी एसडीएम भू-अर्जन की राशि का वितरण कराएं। वनाधिकार के सभी अमान्य दावों का परीक्षण कर हर पात्र परिवार को भू-अधिकार पत्र जारी करें। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करे। प्रकरणों का लेबल वन पर ही निराकरण करने का प्रयास करें। कमिश्नर ने कहा कि अब हर माह की 10 तारीख तक सभी अधिकारी निर्धारित प्रपत्र में जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उनकी हर माह समीक्षा की जावेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवासी मजदूरों के लिए पर्याप्त संख्या में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए  कार्य आरंभ कराएं। जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा अन्य निर्माण कार्यों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें।
        बैठक में कमिश्नर जैन ने कहा कि निःशुल्क गणवेश स्व-सहायता समूहों के माध्यम से तैयार करायें। जिले में 1 लाख 86 हजार 744 बच्चों को दो-दो गणवेश देने है। इससे महिला स्व-सहायता समूह को पर्याप्त रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके लिए पर्याप्त सिलाई मशीनों की व्यवस्था कर लें। कपड़े की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कृषि आदान की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खाद बीज की किसी भी स्थित में कमी नही होने दें। संभाग में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसानों को मांग के अनुसार खाद का वितरण कराएं।
       बैठक में कमिश्नर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण, बिजली बिलों में राहत, जल जीवन मिशन के कार्यों, सड़कों में सुधार, पोषण अभियान, पोषण पुर्नवास केन्द्रों में बच्चों की भर्ती, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा निर्माण कार्यां के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वश्री रियाज इकबाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  ऋजु बाफना, आयुक्त नगर निगम अमनबीर सिंह बैस, एडीएम आईजे खलखो, एसडीएम दिव्यांक सिंह, पीएस त्रिपाठी, एपी द्विवेदी, एचके धुर्वे, संस्कृति शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button