सभी खबरें
ज्यादा देर हुई तो जयपुर में भी हो सकती है भगदड़, होने वाला है कुछ बड़ा?
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra)ने कमलनाथ (Kamalnath) की होने वाली कैबिनेट बैठक पर कहा कि कमलनाथ जो यह सोच रहे हैं कि वह विधानसभा सत्र को आगे बढाकर अपनी सोची समझी रणनीति में कामयाब हो जाएंगे तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है।
कोरोना तो सिर्फ एक बहाना है। असल में यह कोरोना नहीं डराेना है। सरकार पूरी तरीके से डर गई है।
और विधानसभा सत्र में ज़्यादा देर हुई तो जयपुर में भी भगदड़ हो सकती है। नरोत्तम मिश्रा के कहने का अर्थ साफ़ है कि कमलनाथ ने सत्र में ज़्यादा देरी की तो जो विधायक अभी उनके साथ है जिनके मनोरंजन से लेकर छोटी छोटी चीजों का कमलनाथ ध्यान रख रहे हैं वह भी उनके पाले से निकल सकते हैं।
मिश्रा ने यह बात भी साफ़ की है कि जयपुर के कुछ विधायक उनसे लगातार संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं।