सभी खबरें

विधानसभा LIVE :- "रणछोड़दास" हैं कमलनाथ :- जानिए शिवराज ने ऐसा क्यों कहा

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :-शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ (Kamalnath) को “रणछोड़दास”कहा है। मतलब साफ़ है कि कमलनाथ जंग के मैदान में लड़ने की बजाय भागना पसंद करते हैं। इसी डर से उन्होंने निरंतर प्रयास करते हुए सदन की कार्यवाही को भी अपने रणनीति से स्थगित करा दिया और फ्लोर टेस्ट को भी।
इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि कमलनाथ को कोरोना को लेकर डर नहीं उन्हें डरोना है। नरोत्तम मिश्रा  ही कही थी की यह डर कोरोना नहीं डरोना है। कोरोना को लेकर सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। पर भाजपा का साफ तौर पर कहना है कि क्या सिर्फ विधानसभा में ही कोरोना आएगा ?

 भाजपा फ्लोर टेस्ट को लेकर लगतार मांग कर रही है। कमलनाथ पर भाजपा नेता मंत्री लगतार तंज कसते हुए नज़र आ रहे यहीं। पूर्व मुख्यमंत्री अपने 106 विधायकों के साथ विधानसभा में पहुँच गए हैं। और वहां पर उन्होंने लालजी टंडन के समक्ष फ्लोर टेस्ट कराने की मांग रखी है।
भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर याचिका दायर किया है।
 अब देखना यह है कि शिवराज के “रणछोड़दास” कहने पर कमलनाथ कोई प्रतिक्रिया दर्शाते हैं या नहीं?

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button