सभी खबरें
राजभवन पहुंचे 106 बीजेपी विधायक, शिवराज ने कहा सरकार कमलनाथ ने लोकतंत्र को लज्जित किया
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- बीजेपी विधायक(BJP-MLAs) अब राजभवन पहुँच गए हैं। राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन(Lalji Tandon) मौजूद है। शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अपने सभी विधायकों के साथ राजभवन पहुंच चुके हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने सत्र को पराजय के डर से स्थगित करा दिया है। साथ ही साथ यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 106 विधायक हम आपके समक्ष यह प्रार्थना करने आए हैं किफ्लोर टेस्ट कराई जाए। यह कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। जो सदन में जरूरी संख्या है उसके हिसाब से भाजपा बहुमत में है।
कमलनाथ पर निशाना कसते हुए शिवराज ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र को लज्जित और अपमानित किया है और महामहिम के आदेश का पालन नहीं किया है।