सभी खबरें
भाजपा की याचिका पर कांग्रेस रखेगी पक्ष, उठाएगी बेंगलुरु में रह रहे विधायकों का मुद्दा
नई दिल्ली:- भाजपा ने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसके बाद अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने को तैयार हो गई है। कांग्रेस बेंगलुरु में रह रहे विधायकों का मुद्दा उठाएगी। जबलपुर से यह बड़ी खबर सामने आई है। कपिल सिब्बल और विवेक तंखा भी रखेंगे सरकार का पक्ष।
कांग्रेस की तरफ से प्रशांत शेखरदिल्ली रवाना हो गए है।
अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस की याचिका पर क्या सुनवाई करेगी। फिलहाल तो सुप्रीम कोर्ट ने कल भाजपा की याचिका पर सुनवाई करने की घोषणा की है। शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा के 9 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।